नैनीताल
एंथोनी इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव और क्रिसमस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
एंथोनी इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव और क्रिसमस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्थान संत एंथोनी इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव और क्रिसमस समारोह रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड, पंजाब और अन्य प्रान्तों की सांस्कृतिक छटा बिखेरी तो भाईचारे प्रेम, शान्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन का संदेश,समूह गान और ईसा मसीह के अवतरण की नाटिका का सुंदर प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को कार्यक्रम समाप्ति तक बांधे रखे, पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं के नन्हें मुंहे बच्चों ने भी जमकर धमाल मचाया। गो ग्रीन, गो क्लीन के महेश नेगी ने मिशन जीरो प्लास्टिक मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रबंधक सिस्टर मार्सलीना प्रधानाचार्या सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियल्ला फादर वायस ने मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट और अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। अथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ब्लाक प्रमुख और विधायक ने अपने संबोधन में विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र मील का पत्थर बताया और विद्यार्थीयों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास पर सराहना की और प्रभु ईसा मसीह के आदर्शो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक ने विद्यालय में खेल मैदान के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान ग्राम प्रधान शशि चनियाल, हरगोविंद रावत, जीवन चंद्र, बीडीसी तुलसी बिष्ट, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, जनप्रतिनिधि सम्मलित थे।