नैनीताल
लालकुआं, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी में भी हुई अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था
लालकुआं, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी में भी हुई अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था
सीएन, नैनीताल। डीएम वंदना के दिशा निर्देशों के तहत ठंड के सीजन में आम जनता और असहाय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिले के मैदानी समेत ग्रामीण इलाकों में शीतलहर से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम-पालिका और ग्राम पंचायतों के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड आदि इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में रात्रि रैन बसेरों का निरीक्षण कर खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरण और रेनबेसरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण कर फोटोग्राफ सुनिश्चित करें। अपर जिला अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि नगर पंचायत लालकुआं, नगर पालिका भवाली, रामनगर, कालाढूंगी मुख्य बाजार आदि इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि असहाय और यात्रियों के लिए रैन बसेरों में भी रुकने की व्यवस्था की गई है।