नैनीताल
भट्ट ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस कंपटीशन में शिरकत की
सीएन, नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट रविवार 3 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे। श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह रविवार सुबह 9:45 में नैनीताल क्लब से रवाना होकर सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल पहुंचेंगे जहां पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस कंपटीशन में शिरकत की। इसके पश्चात 11:00 बजे वह नैनीताल से कालाढूंगी से बाजपुर की ओर रवाना हो गये और 12:45 पर महाराज पैलेस बाजपुर में लोक सेनानी स्वर्गीय योगराज पासी की रस्म पगड़ी में पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात बाजपुर में वार्ड नंबर 7 में पहुंचकर श्री गौरव शर्मा जी के आवास में शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे। अपराह्न 3:00 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होंगे और 4:30 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन मार्ग से रवाना होंगे।
