नैनीताल
नैनीताल में भीड़ बढ़ने पर सीपीयू व यातायात पुलिस भी संभालेगी व्यवस्था, 600 पुलिस कर्मी तैनात
नैनीताल में भीड़ बढ़ने पर सीपीयू व यातायात पुलिस भी संभालेगी व्यवस्था, 600 पुलिस कर्मी तैनात
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में थर्टी फस्ट व नव वर्ष मनाने को लेकर कारोबारियों के साथ पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं। पर्यटकों की भारी आमद के चलते व्यवस्था को संभालने के लिए नैनीताल समेत अन्य क्षेत्रों में 600 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सीपीयू व यातायात पुलिस भी क्षेत्र में मौजूद रहेगी। बता दें कि नैनाताल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थर्टी फस्ट व नव वर्ष मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे। क्रिसमस के दौरान पर्यटकों की भीड़ देख थर्टी फर्स्ट में भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से पूर्व में ही कारोबारियों के साथ बैठक कर यातायात प्लान जारी कर दिया है। अब व्यवस्थाओं को संभालने के लिए नैनीताल व आसपास के पर्यटक स्थलों, तीराहों व चौराहों में पुलिस तैनाती करना शुरू कर दिया है। जो यातायात प्लान के अनुसार पर्यटकों के वाहनों को होटल व पार्किंग स्थलों तक भेजेंगे। साथ ही शहर, सड़क किनारे व नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़े न होने देने के साथ यातायात को व्यवस्थित रखेंगे। इसके लिए एसएसपी की ओर से 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही सीपीयू व यातायात पुलिस को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैंची समेत अन्य पर्यटक स्थलों में 600 पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही 50 से ज्यादा यातायात पुलिस व सीपीयू भी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी। साथ ही पर्यटकों की हर संभव सहायता करेगी।