नैनीताल
देवीधूरा-बोहरा गांव-बसानी फतेहपुर मोटर मार्ग खोलने को लेकर दिया धरना
देवीधूरा-बोहरा गांव-बसानी फतेहपुर मोटर मार्ग खोलने को लेकर दिया धरना
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। जिला मुख्यालय के नजदीक देवीधुरा बोहरा गांव बसानी फतेहपुर मोटर मार्ग मलबा आने से पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है जिससे कि इन ग्राम सभाओं के कई गांवों के लोग परेशान है तो स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। लेकिन विभाग के अधिकारी न ग्रामीणों की सुन रहे थे और ना ही जनप्रतिनिधियों की। आक्रोशित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान हरगोबिंद रावत, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर भट्ट, अमित कुमार, भुवन चंद्र, उप प्रधान मनोज चनियाल, रामदत्त चनियाल, जीवन चंद्र सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोटलिया, विशाल सिंह, जीवन चंद्र, नवल चंद्र आदि लोगों ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के आगे जबरदस्त नारेबाजी करते आरोप लगाया कि विभाग, सरकार और अधिकारियों की मार्गो को बंद होने की स्थिति में तुरंत दुरुस्त करने के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि विभाग द्वारा मानसून पूर्व ही जेसीबी के टेंडर किए है फिर भी जेसीबी गायब रहती है। लगभग एक घंटा तक धरना प्रदर्शन नारेबाजी चलती रही। इसके बाद पहुंचे अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर मार्ग खोलने और मार्ग दुरुस्त करने का आश्वासन दिया तो धरना समाप्त कर दिया गया। देर शाम पांच बजे मार्ग में आवाजाही शुरू हो गई। पीएमजीएसवाई के ईई फरहान खान ने बताया कि मार्ग से पेड़ और मलवा हटा कर आवागमन के योग्य बना दिया गया है।