नैनीताल
जिला प्रशासन नैनीताल ने अलाव जलाने व कंबल वितरण को बजट किया जारी
जिला प्रशासन नैनीताल ने अलाव जलाने व कंबल वितरण को बजट किया जारी
सीएन, नैनीताल। जिला प्रशासन नैनीताल ने शीतकालीन ऋतु में ठंड, शीतलहर से बचाव को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने, रैन बसेरों का संचालन व निःशुल्क कम्बल वितरण करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अपर जिला अधिकारी फिचांराम चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं निराश्रित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरित किये जाने के लिए समस्त तहसीलों को सुसंगत मद में पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा है कि शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सार्वजनिक अलाव स्थलों की पर्याप्त संख्या रखते हुए समुचित मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था कर अलावों का संचालन और अलावों को समुचित समयावधि तक संचालित किया जाए।
























































