नैनीताल
22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, घाटों की होगी सफाई
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में सरकार ने 22 जनवरी का दिन खास बनाने के लिए उसे ड्राई डे मनाने की घोषणा की है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे उत्तराखंड में 22 जनवरी को सभी मंदिरों, घाटो और प्रतिष्ठानों के साथ ही शहरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा है। शहरों में उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन मंदिरों और गुरुद्वारों से प्रसाद वितरण किया जाएगा। सचिवालय में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए यह निर्देश दिए हैं। 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश भर में सांस्कृतिक उत्सव मनाने और प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले उत्सवों के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार की शाम को ड्राई डे के मामले में भी आदेश जारी कर दिया गया था।वही देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में और पिथौरागढ़ के रामेश्वर तथा पंचमेश्वर मंदिर में राम भजन के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं