नैनीताल
गोवर्धन मेहता व भास्कर खुलबे को दी जायेगी डीएससी की उपाधि
गोवर्धन मेहता व भास्कर खुलबे को दी जायेगी डीएससी की उपाधि
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में दो विशेष व्यक्तित्व को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी। डॉ. गोवर्धन मेहता एफएनए, एफएएससी, एफटीडब्ल्यूएएस, एफआरएस, एफआरएससी (जन्म 26 जून 1943) एक भारतीय शोधकर्ता और वैज्ञानिक हैं। फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी है। भास्कर खुलवे आईएएस पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार , डीएसबी से अपनी परास्नातक पूर्ण करने के बाद आईएएस बने। 19 जनवरी को राज्यपाल डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में मानद उपाधि दी जाएगी। कुमाऊं विशवविद्यालय की कार्यपरिषद में इसकी संस्तुति की गई।