Connect with us

नैनीताल

15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान
सीएन, भवाली।
आगामी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने मेले को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। जो 14 जून को दोपहर दो बजे के बाद लागू कर जाएगा। जिसमें भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबा क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। हल्द्वानी की ओर से पहाड़ व पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ व भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा। पुलिस ने भवाली, भीमताल में पार्किंग समेत शटल सेवा को भी प्लान में शामिल किया है। एसपी यातायात व अपराध हरबंस सिंह ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने अधीनस्थों को प्लान के अनुसार सख्ती से यातायात नियम अनुपालन करने के निर्देश दिये। एसपी ने पत्रकारों से हुई वार्ता में बताया कि मेले को लेकर यातायात प्लान के साथ ही 14 पार्किंग स्थल चयनित किए हैं। कैंची धाम जाने वाले वाहनों को पार्क करने के लिए सेनेटोरियम से रातीघाट, मस्जिद तिराहे से नैनी बैंड, रामलीला मैदान भवाली के साथ ही भीमताल के विकास भवन मैदान व मत्स्य विभाग के समीप पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कैंची धाम के लिए भीमताल के सभी पार्किंग स्थल, भवाली मस्जिद तिराहा व खैरना से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाया जाएगा। 14 जून की दोपहर दो बजे से प्लान को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने यातायात प्लान को व्यवस्थित बनाये रखने के लिए लोगों से प्लान का पालन करने की अपील की है। प्लान के अनुसार अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से शीतला, धानाचूली खुटानी होते हुए भीमताल को भेजा जाएगा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पहाड़ को जाने वाले वाहनों को खुटानी से धानाचूली होते हुए भेजा जाएगा। भवाली से दिल्ली, हरियाणा, यूपी काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहन वाया ज्योलीकोट रूसी से होते हुए कालाढूंगी मार्ग से जायेंगे। रामनगर कालाढूंगी से कैंची धाम जाने वाले वाहन रुसी ज्योलीकोट होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे। भवाली से नैनीताल आने वाले वाहन ज्योलीकोट नंबर एक बैंड से रुसी होते हुए नैनीताल आयेंगे। नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, यूपी व अन्य मैदानी क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक कालाढूंगी मार्ग से जायेंगे। कालाढूंगी से नैनीताल आने वाला यातायात रुसी से होते हुए आयेगा। नारायण नगर से आगे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जहां से शटल सेवा के माध्यम से ही लोगों को नैनीताल भेजा जाएगा। पार्किंग की स्थिति के संबंध में उन्होंने बताया कि ज्योलीकोट व नैनीताल की ओर से भवाली आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा से नैनी बैंड बाईपास, सेनेटोरियम से रातीघाट बाईपास व मस्जिद तिराहे से नैनीताल रोड में एक तरफ पार्क करवाया जाएगा। भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों को रामलीला मैदान भवाली, नैनी बैड से मस्जिद तिराहा बाईपास, विकास भवन मैदान भीमताल, ग्राफिक एरा मैदान व भीमताल थाने व मत्स्य विभाग के समीप पार्क कराया जाएगा। दोपहिया वाहनों को भारत माता पार्किंग भवाली, परिवहन निगम की चौराहे पर स्थित पार्किंग, सेनेटोरियम, पेट्रोल पंप, जीबी पंत स्कूल के समीप पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा। 15 जून के लिए इस बार प्रशासन ने भवाली और गरमपानी में पार्किंग के लिए 14 स्थानों को चिन्हित किया है जिसमें 1500 से अधिक छोटे बड़े वाहन खड़े हो सकते हैं। भवाली भीमताल और हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को नैनीबैंड बाईपास, भवाली मैदान और रानीखेत रोड पर पार्क किया जाएगा। नैनीताल, ज्योलीकोट आदि इलाकों से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा, सेनिटोरियम बाईपास में पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही गरमपानी, रानीखेत, अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को गरमपानी में पार्क कर पनीराम के ढाबे तक शटल के माध्यम से भेजा जाएगा।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING