नैनीताल
हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त को जन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा : चौहान
हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त को जन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा : चौहान
सीएन, नैनीताल। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि आजादी के महापर्व को जन उत्सव के रूप में मनाये जाने हेतु 15 अगस्त को देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाने के निर्देश संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए है उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों, ऑफिस, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का देशवासियों से अनुरोध किया है। इस अवसर पर पूरे जनपद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजो, संगठनों को आमंत्रित कर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजों में संगठन की सहभागिता से स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी से सहभागिता करने की अपील की है।