नैनीताल
बाघ को मारने या पकड़े जाने का आदेश नही देने पर पूर्व विधायक ने दी धरना-प्रदर्शन की धमकी
बाघ को मारने या पकड़े जाने का आदेश नही देने पर पूर्व विधायक ने दी धरना-प्रदर्शन की धमकी
सीएन, नैनीताल। भीमताल के पूर्व विधायक राम सिंह भंडारी ने आज बुधवार को नैनीताल पहुंच कर वन अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी कि यदि भीमताल क्षेत्र में आदमखोर हो चुके बाघ को नही पकड़ा गया या उसे मारने के आदेश नही दिये गये तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के निवासियों के साथ नैनीताल मुख्यालय में धरना शुरू कर देंगे। सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा है कि भीमताल विधान सभा के कई गांवों में कई जन हानि हो चुकी हैं। क्षेत्र में लगातार खतरा पैदा होता जा रहा है। बच्चों व महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। दो सप्ताह के भीतर आदमखोर बाघ चार महिलाओं को निवाला बना चुका है, लेकिन शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। चेतावनी दी है कि यदि उक्त आदमखोर बाघ को पकड़ा या मारा नही गया तो वह जिला मुख्यालय में क्षेत्रवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में ज्येष्ठ प्रमुख कुंदन नयाल, पूर्व प्रधान करन बोरा, ब्लॉक कांग्रेस ओखलकांडा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शामिल थे।
