नैनीताल
हल्द्वानी मार्ग के हनुमानगढ़ी में एकत्र निर्माण सामग्री से बना दुर्घटना का भय
हल्द्वानी मार्ग के हनुमानगढ़ी में एकत्र निर्माण सामग्री से बना दुर्घटना का भय
सीएन, नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी सड़क में हनुमान गढ़ी क्षेत्र में बीते कई महीनों से लगातार निर्माण सामग्री पत्थर व रेता उतारा जा रहा है। सड़क किनारे फैल रही रेता दुर्घटना का कारण बन सकती है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। ना ही विभाग कोई कार्रवाई करता नजर आ रहा है। बतादें कि बीते लंबे समय से नैनीताल हल्द्वानी सड़क में हनुमानगढ़ी के समीप सड़क किनारे ट्रकों से निर्माण सामग्री रेता बजरी जमा की जा रही है। स्थानीय ठेकेदार रोजाना सड़क किनारे रेता, बजरी व पत्थर उतार रहे हैं। जहां से पिकअप में भरकर निर्माण सामग्री नगर में भेजी जा रही है। लेकिन सामग्री उतारने भरने के दौरान रेता सड़क में बिखर रही है। जिससे दो पहिंया वाहन चालकों के गिरने का खतरा बन रहा है। लेकिन विभाग सड़क में रेता बजरी उतारने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते कूड़ा खड से हनुमानगढ़ी तक कई स्थानों में सड़क के किनारे पत्थर, रेता व बजरी के ढेर लग रहे हैं। जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इधर मामले में एनएच के सहायक अभियंता मदन थापा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे उतारा गया रेता कई बार विभागीय जेसीबी से हटाया गया है। एक बार फिर विभाग की जेसीबी मशीन भेजकर सड़क किनारे जमा रेता, बजरी व पत्थर को हटाया जाएगा। साथ ही सड़क पर निर्माण सामग्री उतारते पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।