Connect with us

नैनीताल

फिटनेस सेंटर में दलाली हुई तो सम्बन्धित के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज : आयुक्त

सीएन, हल्द्वानी। परिवहन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा स्वचालित परीक्षण स्टेशन (फिटनेंस सेंटर) हरीपुरा फुटकुआ निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि मेन गेट के प्रवेश द्वार से केवल स्टाफ, वाहन स्वामी व वाहन चालक जो वाहन का फिटनेस  कराने आते हैं उनको ही प्रवेश दिया जाए। फिटनेस सेंटर मे संदिग्ध व्यक्ति दलाली करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। वाहन फिटनेस कराने आये वाहन स्वामियों से कतिपय संदिग्ध व्यक्ति द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली करने पर आयुक्त दीपक रावत ने कडी नाराजगी व्यक्त की, आरटीओ को फिटनेस सेंटर का नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये। दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान फिटनेस सेंटर मे चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा, तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त (1064) के साईन बोर्ड भी विभिन्न स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने फिटनेस सेंटर लगे बोर्ड में गाडियों की फिटनेस में कितनी धनराशि ली जा रही है स्पष्ट रूप से लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो भी वाहन स्वामी फिटनेस सेंटर में फिटनेस हेतु आते उन्हें फिटनेस की धनराशि का अवलोकन स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा फिटनेस सेंटर का कोई भी कर्मचारी एजेन्टों की दलाली मे संलिप्त पाया जाता है उस कर्मचारी के साथ ही एजेन्ट के खिलाफ सम्बंधित व्यक्ति के नामएफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्हांने कहा फिटनेस सेंटर पब्लिक के कार्यों के लिए है पब्लिक के कार्य नही होने पर सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। फिटनेस सेंटर के समीप एचएस फिलिंग स्टेशन में कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि फोटोस्टेट हेतु फिलिंग स्टेशन में प्रतिकापी 10 रूपये का चार्ज लिया जाता है। मौके पर आयुक्त द्वारा तीन लोगों की धनराशि शुल्क वापस कराई  और  फिलिंग स्टेशन के कार्यालय में कामर्शियल फोटो स्टेट सेंटर खोलने पर नियमावली के तहत पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही अग्नि शमन अधिकारी को अग्नि शमन यंत्रों के भी जांच के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्टरों द्वारा बताया गया कि फिटनेस सेंटर में दलालों का आवागमन काफी रहता है और फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों के साथ इनकी मिलीभगत रहती है। लोगो द्वारा बताया गया कि बुकिंग काउन्टर में धनराशि जमा कराने के पश्चात उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग  की जाती है। जिस पर आयुक्त ने फिटनेस सेंटर के मैनेजर अनुज को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य पाया जाने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। निरीक्षण के दौरान कुछ ट्रान्सपोर्टरों द्वारा बताया गया कि धनराशि देने पर वाहन बिना फिटनेस के पास हो जाते है जिस पर आयुक्त ने हैरानी जताई और आरटीओ सैनी को नियमित चैकिंग करने निर्देश  दिये। आयुक्त ने सीसीटीवी कैमरे के एक माह के डाटा का अवलोकन कर कौन-कौन व्यक्ति लगातार फिटनेस सेंटर मे आ रहा है और किन कर्मचारियों से मुलाकात कर रहा है इसका अवलोकन कर सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्ति एवं कर्मचारियों को कार्यालय में तलब करने  के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा मौके पर वाहन का फिटनेस चैकिंग सिस्टम का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर आरटीओ संदीप सैनी के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING