नैनीताल
नैनीताल की मॉलरोड में अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों पर जल्द ही गिरेगी गाज, बनेगा फुटपाथ
सीएन, नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड में अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों पर जल्द ही गाज गिरने जा रही है। नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से लेकर तल्लीताल तक अवैध रूप से बनी दुकानों को चिन्हित कर ऐसे 40 से अधिक लोगों की सूची तैयार की है। जिन्होंने मॉलरोड पर अवैध रूप से दुकानें बनाई है या दुकानों का विस्तार सड़क तक कर दिया है। जिन पर अब कार्यवाही होने जा रही है। जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया अपर मॉलरोड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाना है। पिछले वर्ष हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सफाई अभियान के दौरान पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद संयुक्त टीम ने मॉलरोड का सर्वे किया। इस दौरान टीम को मॉलरोड में 40 से अधिक ऐसी दुकानदार मिले जिन लोगों ने या तो अवैध दुकानें बनाई है या दुकान का साइज बढ़ा दिया है। जिन पर संयुक्त टीम ने चिन्ह लगाकर दुकानदारों को अपना अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।