नैनीताल
ज्योलीकोट मुख्य बाज़ार के समीप विशाल पेड़ धराशायी, विधुत आपूर्ति ठप
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। हलद्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार देर शाम साढे पांच बजे ज्योलीकोट मुख्य बाज़ार के समीप एक विशाल पेड़ अचानक धराशायी होकर राजमार्ग में आ गिरा जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं । करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार के बाद यातायात सुचारु हो पाया। पेड़ की चपेट में विद्युत लाइन के आने से इलाके की विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई है। पेड़ के धराशायी होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हालांकि दोपहिया वाहन चालकों ने आड़े तिरछे कर वाहनों को निकाल लिया, लेकिन दोनों ओर अन्य वाहनों की दो से तीन किमी लम्बी कतार लग गई पेड़ गिरने के बाद पुलिस कर्मी और दो जेसीबी मशीन मौके पर लाकर पेड़ को हटा कर लगभग एक घंटे से ज्यादा समय यातायात को सुचारु कर दिया गया।
