नैनीताल
भीमताल झील में तैरता दिखा जड़ाव, स्थानीय लोगों और मौजूद पर्यटकों का जमावड़ा लगा
जड़ाव भीमताल झील में तैरता दिखा, स्थानीय लोगों और मौजूद पर्यटकों का जमावड़ा लगा
सीएन, भीमताल। यहां भीमताल झील में उस समय स्थानीय लोगों और मौजूद पर्यटकों का जमावड़ा लग गया जब एक जड़ाव जिसको मैदानी क्षेत्र में सराव कहते हैं तैरता दिखा। जानकारी के मुताबिक देर सांय को डांठ मार्ग में कुछ लोगों ने हिरन , बारहसिंघा जैसा दिखने वाला जानवर पानी में तैरता दिखा। इधर मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट और सामाजिक कार्यकर्ता पूरन वृजवासी ने मामले की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी विजय मिलकानी को दी। इधर मामले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में मौजूद वन कर्मियों को मौके पर भेजा और तब तक जड़ाव निकल कर चले गया था। इधर काफी देर तक उसके जड़ाव व बारह सिंघा होने पर चर्चा चलती रही। बाद में पशु विशेषज्ञ पीटर स्मैटाचैक ने फोटो देख कर बताया कि बारह सिंघा के एक तरफ छ सिंघ होती है और दिखाई दिया जानवर में यह नहीं दिखाई दे रही है वही बताया कि जड़ाव जौंस स्टेट में लगभग तीन मौजूद हैं। संभवत उनमें से ही एक होगा। मालूम हो कि जड़ाव वाइल्ड लाइफ एमिडमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 2022 के तहत सैड्यूल वन में रखा गया है। इधर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फील्ड कर्मचारियों ने अवगत कराया है कि दिखाई दिया जानवर वहां से चले गया है।