Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में मूसलाधार बारिश के दौरान बच्चों ने निकाली रैली, हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस, पुलिस लाईन में एसएसपी ने किया ध्वजारोहण

नैनीताल में मूसलाधार बारिश के दौरान बच्चों ने निकाली रैली, हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस, पुलिस लाईन में एसएसपी ने किया ध्वजारोहण
सीएन, नैनीताल।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल में मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने ध्वजारोहण कर देश और प्रदेश के युवाओं को स्वतंत्रता का महत्व समझने और राष्ट्र से प्रेम करने को कहा। इसके अलावा पुलिस लाईन में एसएसपी पीएस मीणा, दुग्ध संघ में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने ध्वजारोहण किया। नैनीताल नगर में आज सुबह मूसलाधार वर्षा के दौरान स्कूली बच्चों ने जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली। नैनीताल के उच्च न्यायालय में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस का जोश देखते ही बनता था। सुबह नौ बजे से पहले सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता और उनके परिवार, हाईकोर्ट कर्मचारी, पुलिस और गोपनीय विभाग के जवान हाईकोर्ट में राष्ट्रध्वज के समीप पहुंच गए। ठीक नौ बजे मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी का वाहन पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य न्यायाधीश ने सभी से मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश रविन्द्र मैठाणी, न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा, न्यायाधीश राकेश थपलियाल और न्यायाधीश पंकज पुरोहित उपस्थित रहे। रजिस्ट्रार जनरल कहकंशा और मंनोज गब्र्याल के अलावा हाईकोर्ट कार्यालय के साथ ही सीएससी चंद्रशेखर रावत, बार काउंसिल अध्यक्ष महेंद्र पाल बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, सौरभ अधिकारी, गजेंद्र त्रिपाठी आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने देशवासियों से फौजियों के बलिदान को समझते हुए राष्ट्र से प्रेम करने को कहा। आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नैनीताल पुलिस ने जनपद के सभी थानों, कार्यालयों तथा इकाइयों में ’देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल’ में ध्वजारोहण किया गया और सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी। देश के गौरव तिरंगे झंडे को सलामी सम्मान देकर स्वतंत्रता दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं का स्मरण किया गया। उनके द्वारा अपने वक्तव्य में सभी अधिनस्थों को एक महान और विकसित भारत बनाने के लिए देश प्रेम की अलख जगाने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लोकतंत्र की रक्षा करने के साथ ’जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित कर समृद्धवान बनाने’ हेतु अपना अहम योगदान देने की बात कही गई। नैनीताल में मूसलाधार बरसात के बावजूद छात्र छात्राओं का जोश देखने लायक था। बरसात में भीगते हुए बच्चों ने तन मन से भारत की रक्षा करने का प्रण लिया। व्यापारिक संगठनों ने भीगते बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटे। बरसात के बावजूद पंत पार्क में सवेरे साढ़े छह बजे विभिन्न स्कूलों के बच्चे एकत्रित हुए। मौका था 78 वें स्वतंत्रता दिवस की प्रभात फेरी में शामिल होने का। कक्षा छह से बारह तक के बच्चे इस मौके पर कतार में चलते हुए भारत माता की जय जैसे नारे लगाते दिखे। मूसलाधार बरसात के बीच रैली मल्लीताल स्थित पंत पार्क से शुरू हुई और मॉलरोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक गई और वापस पंत पार्क में सम्पन्न हो गई। इस दौरान नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट की और माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने लड्डू और तिरंगे की व्यवस्था की थी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दीं। उन्होंने देश की आजादी की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING