Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिले में शराब की दुकानों में ओवररेटिंग को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों का जुर्माना ठोका

सीएन, हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में पूरे जिले की विभिन्न शराब की दुकानों में राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब  , दुकानों के बाहर रेट चस्पा का नही मिलना और सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए। बेतालघाट, रामनगर, भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी सहित लालकुआं में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौर ओवरेटिंग पाये जाने पर लाखों का जुर्माना लगाया गया। भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए तथा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभिन्न देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों में ओवर रेटिंग पाई गई तथा कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य खामियां मिली। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने आबकारी विभाग की टीम सहित रामपुर रोड, कालाढुंगी रोड में लोहारियासाल, कुसुमखेड़ा और ब्लॉक के पास विभिन्न देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान लोहारिया साल में देशी शराब एवं कुसुमखेड़ा तथा ब्लॉक के समीप विदेशी शराब की दुकान में बियर की बिक्री में ओवर रेटिंग पाई गई। इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। साथ ही तीनो शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए। इसके अलावा रामपुर रोड में छापेमारी के दौरान देशी शराब की दुकान में सब कुछ ठीक मिला। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि ओवर रेटिंग में 50-50 हजार का जुर्माना तथा स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने पर भी जुर्माने की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को आख्या भेजी जाएगी।ओवर रेटिंग के खिलाफ छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उपजिला मजिस्ट्रेट कैंची विपिन पंत द्वारा भी खैरना स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमे बिलिंग मशीन नही पाए जाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। बताया गया कि  बिलिंग मशीन खराब है। अन्य सभी चीजें निरीक्षण में सही पाई गई।एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने भीमताल, भवाली और नैनीताल स्थित शराब की दुकानों में छापेमारी की जिसमे भीमताल और भवाली में ओवर रेट पर शराब बिक्री करते हुए पाई गई जबकि नैनीताल में ओवररेटिंग नहीं पाई गई। एसडीएम रामनगर राहुल शाह ने अंग्रेजी एवम देशी मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों में सीसीटीवी से 4 घंटे पूर्व में की गई खरीदारी एवम उसके सापेक्ष हुए यू पीआई पेमेंट का मिलान करने पर सभी 4 दुकानों में ओवररेट होने की पुष्टि हुई है । कालाढूंगी में एसडीएम रेखा कोहली ने दो दुकानों में निरीक्षण किया। जहां विदेशी दुकान में ओवररेटिंग और रेट लिस्ट का चस्पा माही पाया गया। देशी दुकान में सिर्फ रेट लिस्ट चस्पा नही थी। धारी एसडीएम के एन गोस्वामी ने भी तहसील धारी स्थित दुकानों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शराब खरीद रहे व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान ओवर रेटिंग की पुष्टि गई। हल्दूचौड़ स्थित देशी विदेशी दुकानों में एस डीएम परितोष वर्मा के निर्देशों में तहसीलदार ने छापामारा, जहां कोई कमी नही मिली। वही बेतालघाट में तहसीलदार ने दो दुकानों का निरीक्षण किया जिसमे ओवर रेटिंग को शिकायत पाई गई।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING