नैनीताल
नैनीताल में जीएसटी के नाम पर कारोबारी दिनों में होटलों की चेकिंग का किया विरोध
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की
सीएन, नैनीताल। जीएसटी के नाम पर कारोबारी दिनों में राज्य कर विभाग द्वारा होटलों की चेकिंग करने का होटल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज कर राज्य कर विभाग की इस कार्रवाई पर घोर आपत्ति जताई है। पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से पर्यटन पर निर्भर है। इस समय प्रदेश में कारोबारी सीजन चल रहा है और इसके बाद तीन महिने तक कारोबार कम हो जाता है। ऐसे समय में राज्य कर विभाग द्वारा होटल, रिसोर्ट में टीम भेज कर उनकी जांच करवाना उचित नही है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के समस्त होटल व रिसोर्ट पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं। विभागीय नियमों का पालन किया जाता है। अगर विभाग को जांच ही करवानी है तो उन अपंजीकृत होटलों की जांच करें जो सरकार को राजस्व नही दे रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने सीएम से मांग की है कि वह इस मामले में गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई करें।