नैनीताल
श्यामखेत में ड्रेमोक्रेसी कैफे के माध्यम से लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा
सीएन, हल्द्वानी। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक को अपना मताधिकार का प्रयोग देश के विकास के लिए अवश्य करना चाहिए। नोडल अधिकारी स्वीप व मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर मतदान का प्रतिशत विगत वर्ष कम था उन पोलिंग बूथों पर स्वीप के माध्यम से माइक्रो प्लानिंग कर मतदान के प्रतिशत को बढाना है। उन्होंने कहा कि परम्परागत प्रचार-प्रसार के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म, सोशल मीडिया, इंटाग्राम, फेसबुक, रेडियो तथा एफएम आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ ही कोचिंग आदि संस्थानों में मतदाता जागरूकता कैम्प लगाये जायं ताकि युवा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में नावों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगां को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही नगर निगम,व्यापार मण्डल,हाट बाजार,कालेज, कोचिंग संस्थानों, सिनेमाघरों, केबिल टीवी के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।