नैनीताल
नशे का सेवन मानव जीवन एवं समाज के लिए एक अभिशाप
नशे का सेवन मानव जीवन एवं समाज के लिए एक अभिशाप
सीएन, नैनीताल। सीआरएसटी इण्टर कॉलेज, नैनीताल में जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल की ओर से नशामुक्त भारत अभियान 2.0 के अन्तर्गत नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी का स्वागत किया। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सरिता आर्या द्वारा छात्रों को अवगत कराया कि नशे का सेवन मानव जीवन एवं समाज के लिए एक अभिशाप है। मित्रों को देखकर अथवा शौकिया रूप से प्रारम्भ होकर नशा कब आदत बन जाता है पता ही नहीं चलता। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके पश्चात् नशा एक अभिशाप शीर्षक पर एक भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में शहीद मेजर राजेश अधिकारी राइका नैनीताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल व सीआरएसटी के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिल खिमाल, द्वितीय स्थान दीपांशु पालिवाल, तृतीय स्थान दीपिका बहुखण्डी, चतुर्थ स्थान सरफराज व पंचम स्थान संदीप ने प्राप्त किया तथा पोस्टर प्रतियोगित में प्रथम स्थान मानसी आर्या, द्वितीय स्थान यश कुमार व तृतीय स्थान दीपक आर्या ने प्राप्त किया। उक्त छात्रों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र दिये गयें तथा कमल आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ. नीलम जोशी, डॉ. सोबन सिंह बिष्ट व विसम्बर पाण्डे तथा मौ. चांद अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ. सुनीता भट्ट जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट नैनीताल, डॉ. कोमल शर्मा, मनोज कुमार पाण्डे प्रधानाचार्य, कविता गंगोला समाजसेवी, गजाला कमाल, गौरव भाकुनी, हिमांशु जोशी, अनुपम उपाध्याय व अन्य मौजूद रहें।