नैनीताल
कैंची धाम व नैनी बैंड बाईपास से भवाली को मिल जायेगा जाम से छुटकारा
सीएम धामी ने किया 2477.04 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण व अन्य कार्यों का शिलान्यास
सीएन, नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेनिटोरियम-कैंची धाम व सेनिटोरियम-नैनी बैंड बाईपास के 2477 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण व अन्य कार्यों का शिलान्यास कर भवाली नगर को बड़ी राहत दी है। इन मार्गों डामरीकरण, चौड़ीकरण व सुधारीकरण होने से भवाली में लगने वाले वाहनों के जाम से नगर को छुटकारा मिल जायेगा। इन दोनों मार्गों के लिए सीएम पूर्व में घोषणा कर चुके थे। मालूम हो कि कैंची धाम में अचानक भीड़ बढ़ जाने से भवाली में घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। यह सेनिटोरियम-सिरौड़ी मार्ग 8 किमी पूर्व में बन चुका है लेकिन डामरीकरण व भवाली श्मशान घाट के पास पुल नहीं बनने से कैंची धाम जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। सभी वाहनों के भवाली से जाने के कारण जाम का संकट आ जाता। अब हल्द्वानी व नैनीताल से अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर व गैरसैण जाने वाले वाहन इसी बाईपास से जायेंगे। इस मार्ग के डामरीकरण, चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए शासन से 1214.71 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा दूसरे सेनिटोरियम-नैनी बैंड बाईपास मार्ग के डामरीकरण, चौड़ीकरण व सुधारीकरण होने से भी भवाली को जाम से राहत मिल जायेगी। इस मार्ग से नैनीताल व हल्द्वानी से भीमताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा बाया शहरपाटक, चम्पावत व अन्य पर्वतीय भागों में जाने वाले वाहन भवाली नगर के बजाय इसी बाईपास से गंतव्य को जायेंगे। लगभग 5.50 किमी मार्ग के लिए शासन से 1162.33 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। यह दोनों मार्गों के चालू होने से जहां यात्रियों व पर्यटकों के लिए सुविधाजनक हो जायेंगे वहीं भवाली के लोग भी राहत लेंगे
हरतपा-हली मोटर मार्ग अब शहीद संजय बिष्ट मार्ग होगा
नैनीताल। जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले माह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया। कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कि संजय की याद में कैंची हरतपा-हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग से जाना जाएगाा। कैंची हरतपा-हली मोटर मार्ग का नाम परिवर्तन कर शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग होगा। इस मार्ग के लिए 90 लाख की धनराशि स्वीकृति मिली है।