नैनीताल
लोक सभा सामान्य निर्वाचन को नोडल अधिकारी, प्रभारी व सह नोडल अधिकारी की हुई तैनाती
सीएन, नैनीताल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार सुचारू, सुव्यवस्थित, शान्तिपूर्ण एवं समयान्तर्गत सम्पादित किये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वंदना ने नोडल अधिकारी व प्रभारी व सह नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारी व प्रभारी, सह नोडल अधिकारी को तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाओं को अपने स्तर से प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सौपी गई व्यवस्था व दायित्यों के लिए नोडल अधिकारी व प्रभारी व सह नोडल अधिकारी उत्तरदायी होंेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं पीठासीन अधिकारी, मतदान व मतगणना कार्मिक, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा माईक्रो आब्जर्वर तैनात करने के हेतु नोडल मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय को दायित्व सौपा है। इसी प्रकार नोडल अधिकारी मतदान व मतगणना आदि के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य अभिकरण को नोडल अधिकारी नामित किया है, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी फिंचा राम, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण आदि के लिए मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा, नोडल अधिकारी एमसीएमसी अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था एवं सूचना अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, नोडल अधिकारी भेद्यता मानचित्रण महत्वपूर्ण पीएस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, नोडल अधिकारी राजनैतिक दल समन्वयक अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी,नोडल अधिकारी परिवहन व्यवस्था सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी,नोडल अधिकारी ईधन जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार आदि को नोडल अधिकारी नामित किया है।