नैनीताल
सरकार नैनीताल के निकट पटवाडांगर संस्थान में फिल्म सीटी बनाएं : सुदर्शन साह
सरकार नैनीताल के निकट पटवाडांगर संस्थान में फिल्म सीटी बनाएं : सुदर्शन साह
-उपेक्षा जारी रही तो वह अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे, इस मामले को लगातार लटका रहे हैं दून में बैठे अधिकारी
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के पूर्व सदस्य व फिल्म सीटी कमेटी के पूर्व संयोजक सुदर्शन साह ने कहा है कि नैनीताल के निकट स्थित 103 एकड़ में फैली पटवाडांगर संस्थान में ही कुमाऊं की फिल्म सीटी बनाई जाय। इसके लिए पूर्व में बहुत कार्य किये जा चुके हैं। साह ने कहा कि पूर्व में पटवाडांगर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां हासिल की है। स्वास्थ्य विभाग की इस संपत्ति को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद को सौंपे जाने के लिए भी प्रयास किये गये लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण कार्य आगे नही बढ़ सका। सुदर्शन साह ने बताया कि नैनीताल के निकट पटवाडांगर में 103 एकड़ सरकारी भूमि व 50 से अधिक भवन है। यह क्षेत्र फिल्म अवस्थापना व फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त ही नहीं बल्कि प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पटवाडांगर में फिल्म सीटी स्थापना की घोषणा के बाद बोर्ड निरंतर प्रयास कर रहा था कि पटवाडांगर में फिल्म सीटी की स्थापना जल्द हो। इस क्रम में सर्व प्रथम 2016 में सीडीओ व निदेशक पर्यटन व उप निदेशक सूचना इस क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं। 17 दिसम्बर 2016 को पुनः सीडीओ ने भी पटवाडांगर का निरीक्षण किया। उप निदेशक पर्यटन ने भी पटवाडांगर का निरीक्षण कर कहा था कि क्षेत्र आदर्श फिल्म सीटी बन सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत पांडे व श्रीकृष्ण नौटियाल ने भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं। साह का कहना है कि दून में बैठे अधिकारी इस मामले को लगातार लटका रहे हैं। अगर इसी तरह की उपेक्षा जारी रहा तो वह अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे।