नैनीताल
नव वर्ष को कैंची धाम में उमड़े 10 हजार से अधिक भक्तों ने माथा टेका
नव वर्ष को कैंची धाम में उमड़े 10 हजार से अधिक भक्तों ने माथा टेका
-भवाली से खैरना तक जगह-जगह लगा वाहनों का जाम, वाहनों का दबाव बढ़ने पर शटल सेवा भी शुरू की
संवाददाता, नैनीताल। नव वर्ष के आगमन पर बाबा नीम करौली के आश्रम कैंची धाम में सोमवार को स्थानीय नागरिकों के साथ ही यहां पहुंचे सैलानियों ने नव वर्ष अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मंदिर में पहुंच कर मनौती मांग कर माथा टेका। कैंची धाम में 10 हजार से अधिक लोगों का पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान भवाली से लेकर खैरना तक वाहनों का रूक-रूक कर जाम लगता रहा। इस दौरान पुलिस ने भवाली सेनेटोरियम से शटल सेवा भी चालू करवा दी थी। एसपी यातायात जगदीश चन्द्र ने बताया कि वाहनों का दबाव बढ़ने पर कैंची धाम के लिए शटल सेवा भी शुरू कर दी थी। जगह-जगह लगे वाहनों के जाम को पुलिसकर्मी व्यवस्थित करते रहे। कैंची धाम पहुंचे भक्तजनों में सैलानियों के अलावा नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा सहित विभिन्न जनपदों से आये लोग भी शामिल थे। बाबा के दर्शनों के लिए लोगों को कतार लगानी पड़ी। इस दौरान भवाली कोतवाली व खैरना चौकी के पुलिसकर्मी यातायात व सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए थे। रविवार को भी कैंची धाम 10 हजार से अधिक लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। इन दो दिनों में भक्तों के उमड़ने के कारण स्थानीय कारोबारियों के चेहरे में रौनक बनी हुई है