नैनीताल
मेनु शिविर के आठवें दिन कैडेट्स द्वारा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का भ्रमण किया
सीएन, नैनीताल। 21 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाला मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर के आठवें दिन कैडेट्स द्वारा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की यात्रा की गयी। जहॉ कैडेट्स को ग्रुप टास्क बाधा प्रशिक्षण में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जो सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण घटक है। कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया किप्रशिक्षण ने न केवल उनके साहसिक कौशल को निखारने का मौका दिया बल्कि एसएसबी साक्षात्कार के दौरान भविष्य के लिये तैयार भी किया। ग्रुप टास्क अभ्यास एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है – सशस्त्र बलों में सैन्य अधिकारी बनने के लिए अनिवार्य है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में किया गया प्रशिक्षण निस्संदेह कैडेटों को उनके एसएसबी साक्षात्कार के दौरान रणनीतिक लाभ प्रदान करेगा। एक एकजुट इकाई के रूप में बाधाओं से निपटने का प्रत्यक्ष अनुभव उन्हें उन स्थितियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करेगा जहां नेतृत्व, सहयोग और तर्कसंगत निर्णय लेना महत्वपूर्ण है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में मेन्यू कैंप कैडेटों का दौरा समग्र विकास और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साहसिक और रणनीतिक प्रशिक्षण का मिश्रण उन्हें अच्छी स्थिति में खड़ा करने में मदद करता है, चाहे वे सशस्त्र बलों या किसी अन्य सेवा मे, जिसमें मजबूत नेतृत्व और दबाव में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है।एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में आज आठवें दिन 209 किमी की सराहनीय दूरी तय कर ली है। आठवें दिन भी 25 बालिका कैडेटों सहित 60 कैडेटों ने भागीदारी की इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, धर्मबीर, रविंद्र गिरी, सुंदर सिंह धामी उपास्थित थे। इसके अतिरिक्त गणेश सिंह नयाल, कमलेश जोशी, हिमांशु बिष्ट, शेर सिंह चौहान, उमेश पुजारी, रतन सिंह राणा, गोविंद कुमार, विजय सिंह, चंदन सिंह, कनियाल, ,गोपाल चंद्र आर्या, सूरजसिंह, गोपाल बिष्ट, कमलेश बोहरा, तोप बहादुर थापा, दीपक चन्द्र, तथा जगदीश प्रसाद द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन किरन दानू, कैडेट कैप्टेन तनुजा जलाल, कैडेट कैप्टेन प्रियांशु पोखरिया, कैडेट कैप्टेन गौरव कार्की व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।
