नैनीताल
मंगलवार से बेमियादी हडताल पर जायेंगे ग्रामीण डाक सेवक, नही बटेगी डाक
मंगलवार से बेमियादी हडताल पर जायेंगे ग्रामीण डाक सेवक, नही बटेगी डाक
सीएन, नैनीताल। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में ग्रामीण डाक सेवक समान कार्य-समान वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 12 दिसंबर से बेमियादी हडताल पर चले जायेंगे। इस दौरान डाक मंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डाक का वितरण ठप कर दिया जायेगा। डाक सेवक नैनीताल मंडल के मंडलीय सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा जारी बयान में कहा है कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ लम्बे समय से सात सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन चला रहा है, लेकिन डाक विभाग उनकी मांगों को नही मान रहा है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर नैनीताल व उधमसिंह नगर के ग्रामीण डाक सेवक बेमियादी हडताल पर जायेंगे। इस दौरान डाक का वितरण भी ठप कर दिया जायेगा। इस हडताल में नये डाक सेवक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि डाक सेवकों की समान कार्य के लिए समान वेतन, सामूहिक बीमा योजना लागू करने, ग्रेच्युटी पांच लाख करने, रिटायर्ड डाक सेवकों को पेंशन देने, कार्य समय आठ घंटे करने सहित सात सूत्रीय मांगें नही मानी गई तो आंदोलन तेज कर दिया जायेगा। बेमियादी हडताल के दौरान नैनीताल अंतर्गत भीमताल, भवाली, बेतालघाट, गरमपानी, घोड़ाखाल, ज्योलीकोट, खटीमा, मुक्तेश्वर, नानकमत्ता, ओखलकांडा, पटुवाडांगर, रामगढ, हल्द्वानी, भोटिया पड़ाव, बाजपुर नगला, दिनेशपुर गदरपुर, हल्दी, जसपुर, कालाढूंगी, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटाबाग, रामनगर, हेमपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, शुगर मिल काशीपुर के ग्रामीण मंडलों में डाक वितरण प्रभावित रहेगा। इसके लिए डाक विभाग जिम्मेदार रहेगा।