नैनीताल
खतरा बन चुके बाघ को पकड़ने के लिए देहरादून से आएंगे पराग
देश भर में कई बाघों को कर चुके है रेस्क्यू, खतरा बन चुके बाघ पर नजर रख पिंजरे में कैद करेगे
सीएन, नैनीताल। पहाड़ों में तेजी से बढ़ रहे बाघ के खतरे और ग्रामीणों की जान की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने बाघों के विशेषज्ञ डा.पराग निगम को तैनात किया है। वह नैनीताल के उन पहाडी क्षेत्रों में जा कर आतंक का पर्याय बन चुके बाघ पर नजर रखेंगे ताकि उसका रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके। यह जानकारी देते हुए नैनीताल के डीएफओ सीएस जोशी ने बताया कि पराग निगम देश के जाने माने बाघ विशेषज्ञ है, जिनको इस तरह के मामले देखने को विशेष अनुभव है। पराग ने अब तक देश भर के कई राज्यों में जाकर कई खतरनाक बाघों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया है। उनके कार्यों को देखते हुए नैनीताल के वन विभाग ने पराग को ग्राम पंचायत पिनरों, डाेब और चाफी अल्चोना क्षेत्र में भेजा है। जो दस हजार से ज्यादा आबादी के लिए खतरा बन चुके बाघ पर नजर रख पिंजरे में कैद करेगे।