नैनीताल
दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, यूडीआईडी कार्ड के प्रमाण पत्र बनाने को 28 से ब्लॉक स्तर पर लगेंगे शिविर
दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, यूडीआईडी कार्ड के प्रमाण पत्र बनाने को 28 से ब्लॉक स्तर पर लगेंगे शिविर
सीएन, नैनीताल। जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनके वर्तमान तक किन्ही कारणों से दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बने हैं। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए विकास खण्ड वार शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, यूडीआईडी कार्ड के प्रमाण पत्र शिविर में निर्गत किये जायेंगेे। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि 28 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड कोटाबाग, 29 दिसम्बर धारी, 30 दिसम्बर रामनगर, 1 जनवरी 2024 रामगढ, 2 जनवरी बेतालघाट, 3 जनवरी भीमताल, 4 जनवरी हल्द्वानी तथा 5 जनवरी 2024 को विकास खण्ड ओखलकांडा में यूडीआईडी कार्ड एवं भारत सरकार की एपिड योजनान्तर्गत सहायक उपकरण दिये जाने के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा विभाग, जिला समाज कल्याण, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को शिविरों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।