नैनीताल
रानीबाग इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह गृह में लावारिस का शवदाह कर मशीन का हुआ परीक्षण
रानीबाग इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह गृह में लावारिस का शवदाह कर मशीन का हुआ परीक्षण
सीएन, हल्द्वानी। रविवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया मोहन शर्मा हरीश जोशी मंडी चौकी के सहयोग से चित्रशिला घाट रानीबाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह गृह हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ लावारिस का दाह संस्कार किया गया। इस तरह पहली बार मशीन का परीक्षण भी किया गया। पुरुष की उम्र 51 वर्ष थी। उसे 108 सेवा से लाकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भर्ती कराया गया था। जिसकी 3 जनवरी को मौत हो गई। को उसकी मृत्यु हो गई जिसे 3 दिनों तक शिनाख्त के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मोर्चरी हाउस पर रखा गया जिसके कोई भी घर वाला नहीं पहुंचा पुलिस और समाजसेवियों द्वारा उसके परिजनों को खोजा, लेकिन घरवालों का पता नहीं लगा लावारिस का दाह संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन में कराया गया।