नैनीताल
रन टू लिव संस्था द्वारा को सर्राफ स्कूल के साथ स्वच्छ खटीमा रन का आयोजन
रन टू लिव संस्था द्वारा को सर्राफ स्कूल के साथ स्वच्छ खटीमा रन का आयोजन
सीएन, नैनीताल। रन टू लिव संस्था द्वारा को सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा के साथ मिलकर स्वच्छ खटीमा रन का आयोजन किया गया जिसका विभिन्न वर्गों मे खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते। इस प्रतियोगिता मे रन टू लिव संस्था ने 24 निर्धन छात्र को साइकिल प्रदान की जो की ऑस्ट्रेलिया निवासी नवनीत मित्तल एवं उनकी वोलोंगोंग सोसाइटी एवं रघुवीर सिंह बालाकोट बाइक स्टेशन हल्द्वानी द्वारा प्रायोजित की गई थी। साथ ही खटीमा निवासी कुमारी निधि मुरारी एवं नैनीताल निवासी कुमारी सुदीक्षा बिष्ट को क्रमशः 21000 व 10000 रुपया छात्रवृत्ति प्रदान की। यह छात्रवृत्ति अमरीका निवासी सलिला पांडे द्वारा अपने स्वर्गीय पिता धीरेंद्र पांडे की स्मृति में प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवम सुरेश पांडे उपनिदेशक खेल उत्तराखंड साधन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रीतम बिंद एवम अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक श्री महेश फर्त्याल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सागर देवरारी, ऋषभ जोशी, पंकज बिष्ट, भारत अधिकारी, प्रमोद नेगी, जितेंद्र विश्वकर्मा, विनोद पंत, खजान डंगवाल, मनीष जोशी, हिमांशु जोशी, इंतखाब आलम, मुकेश साह, बालम मेहरा, रविकांत राजू, रवि खनका, राजेन्द्र भंडारी, अदिति खुराना, दीक्षा कन्याल, भूपाल नयाल, धीरेंद्र भाकुनी, दक्ष भाकुनी, किशन भाकुनी, ईश्वर शर्मा, शैलेंद्र जोशी, योगेंद्र कुमार, अंकित सक्सेना, खुशाल सिंह, जय हिंद, विकास कार्की बसंत आदि रहे।