Connect with us

नैनीताल

अवैध तरीके से चल रहे तीन क्लीनिकों को किया सील

मिलावट खोर के सैंपल जांच को भेजे, डेयरी मालिक ने दूध में डाले की मिलावट को स्वीकार

सीएन, हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों में रविवार को हल्द्वानी में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने नगर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों और डेयरी में छापेमारी कर कार्यवाही की। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में 6 क्लीनिकों के दस्तावेज जांच की। जिसमें 3 क्लीनिकों के दस्तावेज नियमानुसार नहीं मिले और कई कमियां पाई। संयुक्त टीम ने बंगाली मेडिकोज समेत अन्य दो क्लीनिक में  क्लीनिक एस्टेब्लिश्मेंट एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत चालान कर सील कर दिया। कहा कि अवैध तरीके से क्लीनिक या मेडिकल स्टोर संचालित होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उनके खिलाफ प्रशासन के माध्यम से आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के अभियान निरंतर चलते रहेंगे।  वहीं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरेली रोड, मंगल पड़ाव और पीलीकोठी समेत आसपास के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिसमें मंगल पड़ाव स्थित गोपाल जी डेयरी में निरीक्षण में  डालडा की मिलावट के संदेह के आधार पर घी और पनीर का सैंपल राज्य खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर भेजा गया। मौके पर प्रतिष्ठान स्वामी ने डालडा में मिलावट की बात स्वीकार की, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। पीलीकोठी स्थित आंचल मिल्क पालर डेयरी के निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकरण पेश नहीं कर सका, साथ गजक का नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को भेजी गई। इस दौरान बरेली रोड में फलों के गोदामों का निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि फलों को पकाने में कार्बाइड का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रजत भट्ट, अर्बन हेल्थ ऑफिसर राघवेंद्र रावत, प्राधिकरण से अंकित, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार, संजय कुमार  आदि मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING