नैनीताल
सचिव पेयजल अरविंद ह्यांकी आज से नैनीताल जिले के भ्रमण पर रहेंगे
सचिव पेयजल अरविंद ह्यांकी आज से नैनीताल जिले के भ्रमण पर रहेंगे
सीएन, नैनीताल। सचिव पेयजल, परिवहन, पेयजल, वरिष्ठ स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी 24 से 28 जनवरी तक नैनीताल जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और ग्रामीणों इलाकों का भ्रमण करेंगे। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी 24 जनवरी को रात्रि 10:45 बजे ट्रेन के माध्यम से काठगोदाम पहुंचेंगे, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से नैनीताल क्लब में जिले की गतिमान योजनाओं की समीक्षा व ग्रामीणों इलाकों का भ्रमण कर नैनीताल क्लब में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जनवरी को सुबह 10 बजे भवाली में निर्माणाधीन बस स्टेशन और भीमताल में प्रस्तावित बस स्टेशन का स्थलीय भ्रमण कर राज्य अतिथि गृह काठगोदाम में रात्रि विश्राम कर 28 जनवरी को मध्याह्न 12 बजे काठगोदाम से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

























































