नैनीताल
जिला स्तरीय स्काउट गाइड कैप्टन का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
जिला स्तरीय स्काउट गाइड कैप्टन का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। जनपद नैनीताल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में एडवान्स स्काउट् मास्टर व गाइड कैप्टन प्रशिक्षण जिला स्तरीय सात दिवसीय शिविर का समापन कैम्प फायर के साथ किया गया। विधायक सरिता आर्या, एडवोकेट डा. ललित जोशी द्वारा संबोधन में स्काउट गाइड के उद्देश्यों कार्यों और कार्यप्रणाली की सराहना की ।शिविर में जनपद के 50 विद्यालयों के 65 स्काउटर गाइडर ने उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें उन्हें विभिन्न विषयों में पारंगत किया गया। इस दौरान झोड़ा, चांचरी, हास्य नाटिका और परम्परागत कुमाऊनी विवाह की प्रस्तुति सराहनीय रही। इस अवसर पर राज्य के संगठन आयुक्त बीरेन्द्र सिंह, कैम्प लीडर डा. सरिता कुल्याल, ज़िला सचिव आरएस जीना, जिला ट्रेनिग कमिश्नर महेन्द्र सिंह सैनी, पुष्पा दर्मवाल, चंद्रलाल, सीमा, कमलेश सती, जीतपाल सिंह, राजू गौतम, उमेश तिवारी, राजीव शर्मा, सरिता सामंत, प्रधानाचार्य सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियल्ला, हेमंत बोरा, हरगोबिंद रावत, पुष्कर जोशी, विवेक साह, मनोज कांडपाल, मनोज पाठक, गौरी शंकर कांडपाल, हिमांशु पांडे, वीसी गुणवंत, दीप शिखा नेगी, मीनाक्षी, जोशी, ललिता, आजिम अंसारी, विनीता साह, हल्दूचौड़ महाविद्यालय के रेंजर रोवर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपा पांडे द्वारा किया गया।