नैनीताल
पुलिस के यातायात प्लान के कारण थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष से पूर्व कम पहुंच रहे सैलानी
पुलिस के यातायात प्लान के कारण थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष से पूर्व कम पहुंच रहे सैलानी
सीएन, नैनीताल। पर्यटन कारोबारियों को जैसी उम्मीद थी कि थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के पूर्व खासी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचेंगे, लेकिन उम्मीद से कम सैलानी नैनीताल पहुंच रहे है। कारोबारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को पुलिस अभी से अन्य इलाकों को डायवर्ट कर रही है। मालूम हो कि बीते साल 30 दिसंबर को नैनीताल में खासी संख्या में सैलानी आ चुके थे। शहर में जाम की समस्या पैदा हो गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ है। रविवार को थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष मनाने को पर्यटकों की भीड़ लगती है या नही यह रविवार को ही पता चल पायेगा। इधर होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा है कि नैनीताल में सभी पार्किंग पैक होने के बाद ही पुलिस पर्यटकों को डायवर्ट करे। नैनीताल में अभी स्थिति सामान्य है। उन्होंने नैनीताल आने वाले पर्यटकों से शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने तथा पर्यटन कारोबारियों से सैलानियों से मित्रवत व्यवहार करने की अपील भी की है।