नैनीताल
शोध छात्र छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र, ज्योलीकोट का भ्रमण किया
शोध छात्र छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र, ज्योलीकोट का भ्रमण किया
सीएन, नैनीताल। कुलपति कुमाऊं विश्विद्यालयनैनीताल प्रो. एनके जोशी के दिशा निर्देशों में केयूआईआईसी की एकेडमिक एक्टिविटी के अंर्तगत शोध छात्र छात्राओं द्वारा 23 अगस्त को कृषि विज्ञान केंद्र, ज्योलीकोट का भ्रमण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र में शोध छात्र छात्राओं को प्रभारी निदेशक डॉ. विजयकुमार दोहरे द्वारा केंद्र संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे वे स्वरोजगार की तरफ उन्मुख हो सकें। उन्होंने एटरेक्टिंग एण्ड रिटेनिंग ऑफ यूथ इन एग्रीकल्चर योजना की भी जानकारी दी जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं के स्वरोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। छात्र छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ बलवंत द्वारा मौन पालन केंद्र और मशरूम उत्पादन केंद्र का भी भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. वीके सिंह, डॉ. सुधा जुकरिया, डॉ. रश्मि, श्री भट्ट, निदेशक केयूआईआईसी डॉ. सुषमा टम्टा, समन्वयक डॉ. नीलू लोधियाल,डॉ. हर्ष चौहान तथा कुमाऊं विश्विद्यालय नैनिताल के शोध छात्र छात्राएं सौम्या, प्रीति, फलक, रिया, कुंजिका, शीतल, वशुंधरा, गीतांजलि, दिशा, दीपा, कविता, गीता, दिव्या, योगेश, इंदर, आरिफ, शहबाज, प्रियांशु, उपस्थित रहें।