नैनीताल
जिलाधिकारी ने कक्षाओं में कम रोशनी में पढ़ रहे बच्चों को लेकर जताई चिंता
जिलाधिकारी ने कक्षाओं में कम रोशनी में पढ़ रहे बच्चों को लेकर जताई चिंता
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने जनपद नैनीताल के अल्मोड़ा सीमा से लगते हुए ग्रामों मौना और ल्वेशाल में जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना और इस क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में चल रही विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। मार्ग में पड़ने वाले खीनापानी में पर्यटन विभाग द्वारा किए गए कार्यों में जश्लो देवी की गुफा के जीर्णोद्धार का कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी, मौना और ल्वेशाल में इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय, ल्वेशाल.मटियाली और ल्वेशाल-दरमौली मोटर मार्ग में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल, जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी आदि स्थानों पर विभागों द्वारा किए जा रहे दर्जनों कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खीनापानी में केएमवीएन द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकसित की जा रही जश्लोदेवी गुफा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने केएमवीएन से पूर्ण कार्य का हस्तांतरण कर उक्त योजना के रखरखाव और संचालन हेतु पर्यटन अधिकारी को शीघ्र योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया की सीएचसी सेंटर में डेंटिस्ट और एक्स रे टेक्नीशियन स्टाफ की व्यवस्था की जाए और स्टाफ के आवासीय भवनों हेतु तत्काल प्रस्ताव बनाया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज मौना पहुंची। यहां मुख्य शिक्षा विभाग ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मौना में 21 बच्चे और राजकीय इंटर कॉलेज मौना में 197 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में सभी विषयों के अध्यापक तैनात है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि बच्चे कक्षाओं में कम रोशनी में पढ़ रहे है जिस क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी विद्यालयों में पर्याप्त लाइटिंग, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। प्राथमिक विद्यालय मौना में संकुल स्तरीय सुलेख दौड़, खो-खो, कबड्डी, अंताक्षरी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें नजदीकी विद्यालयों के बच्चों ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मौना में जिलाधिकारी ने आस पास के क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी मौना ग्राम के निवासियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गांव में सीएससी सेंटर न होने के कारण आधार कार्ड संशोधन व नया आधार कार्ड बनाने में समस्याएं आ रही है इसके साथ ही उन्होंने गांव में सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने और यूपीसीएल के क्षतिग्रस्त पॉल के स्थान पर नए पोल लगाने की मांग की। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों द्वारा आवास मरम्मत और आवास निर्माण की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग आदि संबंधित विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं के समाधान का कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी को आधार केंद्र की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त स्थानीय कृषकों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग को लोगों को कृषि के प्रति जागरूक करने उन्हें प्रोत्साहित करने तथा कृषि से संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने के लिए कहा। जिसमें ज्योलिकोट या पंतनगर से कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल का भी निरीक्षण किया और विद्यालय में सभी विषयों की शिक्षक हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल में जनसुनवाई कर यहां के लोगों की समस्याओं को जाना और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। ल्वेशाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत रखी कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान की गई कटिंग से गांव की पेयजल लाइन बाधित हो गई है, जिस कारण गांव वालों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए जिलाधिकारी ने स्थल पर स्वयं निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान को समस्या का समाधान के लिए इसी सप्ताह कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने रोड़ कनेक्टिविटी की मांग भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि उनके द्वारा प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैंए स्वीकृति प्राप्ति के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने दरमौली-ल्वेशाल को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग को ब्रिज अथवा कॉसवे के निर्माण कार्य हेतु परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी नैनीताल का भी निरीक्षण किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 से विद्यार्थी अध्यनरत है। जिनके लिए समुचित जलापूर्ति हेतु स्थाई समाधान के लिए अधिशासी अभियंता पेयजल निगम और जल संस्थान को निर्देशित किया। जिसके लिए यहां के लिए अलग से बोरिंग की व्यवस्था करने के लिए भी पेयजल संस्थान को निर्देशित किया। विद्यालय परिसर में लगी सोलर लाइट खराब हो गई है जिसकी मरम्मत के लिए जिलाधिकारी ने सहायक परियोजना निदेशक को निर्देशित किया। यहां जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता की उनका हौसला अफजाई किया ओर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का शुभाशीष दिया। यहां उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान निरीक्षण में उपजिलाधिकारी नैनीताल, उपजिलाधिकारी कैंची धाम, तहसीलदार नैनीताल, तहसीलदार कैंची धाम, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, खंड शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, कृषि, पशुपालन आदि अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।