नैनीताल
कुमाऊं मण्डल के निर्माण इकाई के इंजीनियरों को 3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी से अवगत कराया
सीएन, नैनीताल। आज कुमाऊंम ण्डल विकास निगम के निर्माण अनुभाग के तहत किसनिक कम्पनी के डाइरेक्टर डा. फिबी बर्गीस के द्वारा कुमाऊं मण्डल के निर्माण इकाई के इंजीनियरों को 3 डी प्रिन्टिंग टैक्नोलोजी से अवगत कराया गया। ये टैक्नोलॉजी एक टीविस्टा स्टार्ट अप कम्पनी द्वारा शुरू की गयी थी जिसके फाउण्डर आईआईटी मद्रास के छात्र रह चुके हैं। केरल स्टेट में सर्वप्रथम 3 डी प्रिन्टिंग प्रोजक्ट प्रारम्भ कर दिया गया है। इसमे लगभग 2500 से 3000 प्रति स्क्वायर फिट की लागत आती है। साथ ही निर्माण का समय आधा हो जाता है । मैटेरियल की वेस्टेज न के बराबर होती है। यह एक किफायती प्रोजक्ट है। इस टैक्नोलोजी से निर्मित भूकम्प आदि में भी सुरक्षित है । प्रबन्ध निदेशक, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के अभियन्ताओं की पूरी टीम के साथ इस कार्यालय में इस टैक्नोलॉजी का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। यदि भविष्य में इस प्रकार की योजना को कार्यरूप दिया जाता है तो उत्तराखण्ड राज्य में इस प्रकार का यह पहला प्रयोग होगा।
