नैनीताल
दिसंबर पहले पखवाड़े में ही 9 फिट में आ गया है नैनी झील का जलस्तर
दिसंबर पहले पखवाड़े में ही 9 फिट में आ गया है नैनी झील का जलस्तर
सीएन, नैनीताल। दिसंबर माह के अंत तक मानक के अनुसार झील जल स्तर 10 फिट होनी चाहिए था। बीते चार माह से वर्षा नही होने व झील से लगातार जल दोहन होने से नैनी झील का जल स्तर 12 फिट से घट कर 9 फिट पर आ गया है। झील का जल स्तर आधा इंच रोज घट रहा है। इन दिनों बीते वर्ष की तरह जल्दी ही डेल्टा दिखने के कयास लगा रहे है। हालांकि अभी लोगों में वर्षा व शीतकाल में बर्फबारी होने की उम्मीद है। अच्छी वर्षा व बर्फबारी ही अब झील में संतुलन बना सकती है। प्राकृतिक रूप से नैनी झील वर्षा जल से 60 प्रतिशत व भूमिगत जल से 40 प्रतिशत रिर्चाज होती है। शीतकालीन बर्फवारी व वर्षा के बाद ही भूमिगत जल का सन्तुलन बना रहता है। बीते तीन वर्षों से नैनीताल में पर्याप्त बर्फवारी हुई और न ही शीतकालीन वर्षा नतीजन इसका सीधा असर नैनी झील में पड़ा। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैडा ने बताया कि रविवार को झील का जलस्तर 9 फिट पर पहुंच गया है। बीते वर्ष 10 दिसंबर को झील का जलस्तर 9 फिट 2 इंच था।