नैनीताल
वचनढूंगा में संवेदनशील बोल्डरों के सुरक्षित निस्तारण को होगा कार्य
वचनढूंगा में संवेदनशील बोल्डरों के सुरक्षित निस्तारण को होगा कार्य
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी द्वारा ग्राम चोपड़ा, तहसील नैनीताल के तोक ढांगण में वचनढूंगा स्थान पर संवेदनशील बोल्डरों के सुरक्षित निस्तारण हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त ग्रामवासियों के साथ वार्ता की तथा भू-वैज्ञानिक टीम को क्षेत्र में हुये भूस्खलन से बचाव हेतु अतिशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।
गांव को आपदा से बचाने के लिए भूवैज्ञानिकों द्वारा सुझाव दिया गया कि भूस्खलन क्षेत्र में आबादी से लगे हुए वन क्षेत्र के निकट स्थिर रूप से पड़े हुए बडे़ बोल्डरों के पास एक प्लेटफार्म का निर्माण कर तथा उसमें पत्थरों की पिचिंग कर दी जाए जिससे ऊपर से खिसकने वाले पत्थर इस प्लेटफार्म पर आकर स्थिर हो जाएगंे जिससे आबादी को भी कोई क्षति नहीं होगी। भूस्खलन क्षेत्र में पड़े हुए पांच बोल्डरों को कन्ट्रोल ब्लास्टिंग के माध्यम से हटाया जाने का भी सुझाव दिया।