नैनीताल
कल यूट्यूब के माध्यम से लांच की जाएगी फिल्म मिडिल क्लास बाप
मध्यमवर्गीय परिवार के आर्थिक दिक्कतों को लेकर पंकज रैकुनी के निर्देशन में बनी है फिल्म
सीएन, नैनीताल। मध्यमवर्गीय परिवार के सामने होने वाली आर्थिक दिक्कतों को देखकर स्थानीय कलाकारों ने हल्द्वानी निवासी पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप बनाई है। फिल्म में मध्यवर्गीय परिवार के मुखिया की स्थिति को दर्शाया गया है की किस तरह मध्यवर्गीय परिवार के मुखिया अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, इसके बावजूद भी परिवार के सदस्यों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती। जानकारी देते हुए फिल्म निर्देशक पंकज रैकूनी ने बताया है मध्यमवर्गीय परिवारों की स्थिति को देखते हुए फिल्म बनाई गई है। 12 जनवरी को फिल्म यूट्यूब के माध्यम से लांच की जाएगी। मिडिल क्लास बाप का फिल्मांकन नैनीताल, हल्द्वानी, चोरगलियां, गोलापार क्षेत्र में किया गया हैं। फिल्म में गीता कोरंगा, रोहित वर्मा, मदन मेहरा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रज़ा, मिथिलेश पांडे, नसीर अली मुख्य भूमिका में है। पंकज के इससे पूर्व अरेंज, बारहवी के बाद, लास्ट लोकल, प्राइमरी समेत आधा दर्जन से अधिक मिनी सीरीज रिलीज़ हो चुके है। इस दौरान सौरभ पांडे, आशीष राणा, पुष्पेश पंत, कविंद्र बिष्ट, जितेन्द्र सिंह, मंजूर हुसैन, राजेश आर्य, एचएस राना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।