नैनीताल
प्रशिक्षु आईएएस राहुल ने संभाला नैनीताल पालिका के ईओ का कार्यभार
प्रशिक्षु आईएएस राहुल ने संभाला नैनीताल पालिका के ईओ का कार्यभार
सीएन, नैनीताल। प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने शुक्रवार को नगर पालिका नैनीताल में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार कर लिया है। बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने पूर्व में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को अनियमितता पाये जाने पर निलंबित कर दिया था। डीएम वंदना ने एसडीएम धारी केएन गोस्वामी को पालिका का प्रशासक बनाया है। इससे पहले पूजा चंद्र को प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया था। राहुल आनंद 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रशिक्षण में चल रहे हैं। इससे पहले वह रामनगर में तहसीलदार तथा कोटाबाग में वीडियो के पद पर भी रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही नगर पालिका को खराब वित्तीय हालातों से उबरना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
