नैनीताल
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज से दो दिवसीय संसदीय दौरे पर रहेंगे
सीएन, नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च रात्रि 10:00 बजे ट्रेन द्वारा रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे जहां प्रातः 4:00 बजे वह रुद्रपुर पहुंचेंगे जिसके पश्चात 25 मार्च को प्रातः जी 20 सम्मिट स्थल रामनगर पहुंचेंगे जहां कार्यक्रम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम रामनगर में ही करेंगे। अगले दिन 26 मार्च को श्री भट्ट भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के सत्र का उद्घाटन करेंगे जिसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट में पंतनगर से जयपुर संचालित हो रही हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दमुआढ़ूंगा हल्द्वानी में एक ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात लालकुआं क्षेत्र में स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर रुद्रपुर से ट्रेन मार्ग द्वारा दिल्ली को रवाना होंगे।
























