उधम सिंह नगर
पत्रकार प्रेस परिषद ने प्रेस भवन की स्थापना को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
पत्रकार प्रेस परिषद ने प्रेस भवन की स्थापना को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएन, खटीमा। पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में परिषद की खटीमा इकाई का प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि खटीमा में पत्रकारों के बैठने के लिए भवन की व्यवस्था नहीं है, जिससे पत्रकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सीएम से प्रेस भवन की स्थापना की मांग की गयी। साथ ही ज्ञापन में कहा कि सीएम का गृह क्षेत्र होने के कारण यहां अकसर वीआईपी का आगमन रहता है। लेकिन वीआईपी के आगमन उनके कार्यक्रमों की सूचनाएं पत्रकारों को प्राप्त नहीं हो पाती है। जिससे सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी नहीं हो पा रहा है। अतः जनहित में यहां सहायक सूचना अधिकारी नियुक्त किया जाए। जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार.प्रसार जन.जन तक पहुँचाया जा सकें। ज्ञापन में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने एवं तहसील स्तर पर पत्रकारों को चिकित्सा कार्ड मुहैया कराने की मांग भी की गयी। उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों की मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नैनीताल इकाई के जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट, खटीमा इकाई अध्यक्ष अशोक सरकार, दीपक यादव, सलीम, भरत सिंह चुफाल, गुड्डू खान, अनुज शर्मा, सुन्दर बहादुर, गणेश पुजारा, टोनी बर्मा, हेमन्त, माया शंकर, विजय, अमित, अमीर रजा, अमीर अंसारी, सकील और फैजान आदि भी मौजूद रहे।