उधम सिंह नगर
सीओ बाजपुर वन्दना वर्मा को काशीपुर का सीओ बनाया, कई सीओ इधर-उधर
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 6 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। सीओ बाजपुर वन्दना वर्मा को काशीपुर का सीओ बनाया गया है। काशीपुर के वर्तमान सीओ वीर सिंह को खटीमा का सीओ बनाया गया है। सीओ खटीमा भूपेन्द्र सिंह भंडारी को बाजपुर का सीओ बनाया गया है। सीओ यातायात लाइन आशीष भारद्वाज को सीओ रुद्रपुर/लाइन बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक उधम सिंह नगर तपेश कुमार चंद्र को सीओ पंतनगर/यीओ यातायात उधम सिंह नगर बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक उधम सिंह नगर अनुषा बडोला को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, साइबर एवं महिला सुरक्षा/सीओ कार्यालय बनाया गया है।























