पर्यावरण
एक पेड़ मां के नाम व हजार पेड़ धरती मां के नाम के स्लोगन के साथ किया सघन पौंधारोपण
सीएन, उत्तरकाशी। गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड और टेहरी डैम वन प्रभाग के खुरमोला रेंज के संयुक्त तत्वावधान में मांगलीसेरा बीट में एक पेड़ मां के नाम और हजार पेड़ धरती मां के नाम के स्लोगन के साथ सघन पौंधारोपण किया गया। गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड पिछले 15 वर्षों से मांगली सेरा के जंगलों में वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष सघन वृक्षारोपण के कार्य में जुटा है। आज मांगली सेरा के इस वन में देवदार के 200 वृक्षों के साथ बांझ, काफल, बुरांश, पैयां और मिश्रित प्रजाति के लगभग 20 हजार पेड़ों का एक खूबसूरत जंगल लहलहा रहा है। ग्रामीण स्वयं इस जंगल की देखभाल करते हैं और वनों की आग से इसकी सुरक्षा भी स्वयं ही करते हैं। समय समय पर इस वन में वन विभाग से इस जंगल में वृक्षारोपण करवाया जाता है और जगलों की आग के समय वन विभाग का भी सहयोग लिया जाता है। आज गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं और टेहरी डैम वन प्रभाग के खुरोमोला रेंज के अधिकारियों कर्मचारियों ने मांगली सेरा के इस जंगल में खाली स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्य को अंजाम दिया। वृक्षारोपण में देवदार, बांझ बुरांश के साथ साथ फलदार पौधों अमरूद, माल्टा आदि का रोपण भी किया गया।।गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता के लिए मां गंगा के कैचमेंट एरिया में सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है। लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ साथ हमे कम से कम 5 साल इन पौधों की व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा का जिम्मा लेना चाहिए। वन विभाग को भी चाहिए की मात्र वृक्षारोपण कार्य करने से पेड़ जिंदा नहीं रहते। पेडों की सुरक्षा के लिए विभाग को इन रोपित पौधों के देखभाल के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेनी होगी।। आज मांगलीसेरा मे हरेला एवं पौध वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत टिहरी डैम वन प्रभाग द्वितीय उत्तरकाशी के खुरमोलागाड रेंज के वन अधिकारी खिलान्नद लेखवार, अनुभाग अधिकारी, सारदा राणा वन दरोगा, कीर्ति मणी बलुनी वीट अधिकारी, बिजय कुमार, वीट अधिकारी, राधेश्याम बिजलवान, गंगा विचार मंच के गजेंद्र सिंह बिष्ट के साथ वीट अधिकारी एवं समस्त वन कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण कार्य किया गया है। गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने वृक्षारोपण में सहयोग करने वाले सभी वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों और उपस्थित लोगों को नमामि गंगे की टी शर्ट और कैप भेंट की।