पर्यावरण
हल्दूचौड़ में डा. आशुतोष ने पौंध वितरित किए, कहा-अब हर वर्ष 30 हजार वितरित करेंगे पौंध
सीएन, हल्द्वानी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ क्षेत्र के देवपुरा गांव में ग्रामीणों को फलों के पौधे निःशुल्क भेंट किए गए। यहां 90 लोगों ने पौधे प्राप्त किए। कार्यक्रम की व्यवस्था करने में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल और धीरज जोशी ने सहयोग दिया। इस वर्ष पंचायत चुनावों के कारण अभियान देर से शुरू हो पाया। पर्यावरणविद व निशुल्क पौध उपलब्ध कराने वाले डा. आशुतोष पंत ने कहा कि वह वर्ष 1988 से अपने व्यक्तिगत संसाधनों से पर्यावरण की सेवा का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं। 500 पौधे लगाने के साथ शुरू हुआ अभियान पिछले वर्ष तक हर साल बीस हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था। अब सेवानिवृत्ति के बाद मेरे पास समय की कोई बाध्यता नहीं है इसलिए लक्ष्य को 25 से 30 हजार तक करने का प्रयास है। जनता की मांग और सहयोग पर निर्भर करता है कि कितने पौधे लगाए जाएंगे। लोग अपने घरों में पौधे लगाएं। अपने खेत या घर में लगाए पौधों के बचने की अधिक उम्मीद रहती है। सड़क किनारे, पार्कों या सार्वजनिक जगहों में पौधे कम ही बच पाते हैं। पौधे लगाने के साथ बड़े होने तक उनकी देखभाल का भी संकल्प लें।




































