राष्ट्रीय
बज गई खतरे की घंटी! कोरोना हुआ विकराल, देश में 24 घंटे में नए केस 4400 पार
बज गई खतरे की घंटी! कोरोना हुआ विकराल, देश में 24 घंटे में नए केस 4400 पार
सीएन, नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 4435 नए केस सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है। यह 25 सितंबर 2022, के बाद पहली बार है जब एक दिन में 4000 से अधिक कोरोना केस देश में दर्ज हुए हैं। पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक ताजा मामलों के साथ, भारत की कोविड-19 टैली 4.47 करोड़ (4,47,33,719) पहुंच गई है, वहीं 15 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे, जबकि 11 मरीजों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि देश में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने की जरूरत है।