राष्ट्रीय
कोरोना : गाजियाबाद के दो स्कूलों में पाॅजिटिव निकले बच्चे, स्कूल किए बंद
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो निजी स्कूलों के पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। स्कूल अब 19 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास लेंगे। अभयखंड-3 स्थित निजी स्कूल के दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्कूल के प्रशासनिक सहायक ने बताया कि है कि जूनियर और सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद अलग-अलग दिन अवकाश होने से स्कूल अब 19 अप्रैल को खुलेगा। इसके अलावा वैशाली के एक निजी स्कूल में भी तीन छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभिभावकों से मिली सूचना के बाद स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बंधन का कहना है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी और नौवीं कक्षा का छात्र नोएडा की गौर सिटी में रहता है। दोनों छात्र बस से स्कूल आते-जाते हैं। बुधवार तक दोनों स्कूल आए थे। इसके बाद से वह स्कूल नहीं आए। तबीयत बिगड़ने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी। इसके बाद लगातार छात्र-छात्राओं को मास्क पहनवा कर सैनिटाइज कराया जा रहा था। रविवार को अभिभावकों ने दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि की तो दोबारा से पूरे स्कूल परिसर और बसों को सैनिटाइज कराया गया। इस बीच सभी की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। वैशाली के एक निजी स्कूल में भी कोरोना के मामले मिलने के बाद अवकाश घोषित किया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि अगर छात्र संक्रमित हुए हैं तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। छात्रों के घर पर सोमवार को सैनिटाइजेशन कराया जाएगा, इसके साथ ही घर के अन्य लोगों की जांच की जाएगी।