राष्ट्रीय
कोरोना संक्रमण : 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से ज्यादा केस, 11की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर पकड़ते दिख रहे हैं रफ्तार
सीएन, नईदिल्ली। कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन बड़ा उछाल सामने आया है. बीते 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले कल सामने आए मामलों की संख्या 9 हजार के करीब थी. यह दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी तेजी देखी गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों में मंगलवार को कुछ कमी देखी गई थी, वहीं बुधवार को संक्रमण के केस नौ हजार के करीब पहुंच गए थे. बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर अब 12, 213 पर पहुंच गई है. इससे पहले कल 8,822 मामले दर्ज हुए थे. जबकि मंगलवार को सामने आई 24 घंटे की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 6 हजार थे.यह तीन महीने के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 7,624 लोगों की रिकवरी भई हुई है. नए मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ अब सक्रिय मामले भी बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. इनकी संख्या अब 58, 215 हो चुकी है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा अब 5,24,803 तक पहुंच चुका है.